कांगड़ा:पुलिस चौकी योल के तहत श्री चामुण्डा नन्दिकेश्वर धाम मंदिर के समीप बनेर खड्ड में एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है। शव की अभी तक कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है।
युवती की उम्र 18 से 20 साल के करीब बताई जा रही है। पद्धर पंचायत के उपप्रधान बावी गोस्वामी ने बताया कि सुवह 6ः30 बजे के करीब खड्ड में जाने वाले कुछ लोगों ने शव को देखा।
मौके पर पहुच पंचायत ने पुलिस को सुचना दी। तलाशी लेने पर युवती के पास कोई पहचान वाले दस्तावेज नहीं मिले। मृतका के सिर पर चोट के गहरे निशान हैं। जेब से बस के टिकट मिले। जिससे पता चल रहा है कि लड़की पंजाब से आई है।
+ There are no comments
Add yours