बिलासपुर: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व उनके मंत्रियों द्वारा केंद्र सरकार पर मनघडंत आरोप लगाने के बाद पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा झूठी गारंटियां देकर सता हथियाने के बाद अब केंद्र सरकार को कोस कर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का प्रयास शुरू कर दिया है।
पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एवं उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के द्वारा केंद्र सरकार के ऊपर मनघडंत आरोप लगाने पर पूछा कि जब कांग्रेस पार्टी प्रदेश में झूठी गारंटियां दे रही थी, तो क्या उस समय केंद्र सरकार से पूछकर ये गारंटियां दी थी।
+ There are no comments
Add yours