शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश में लटके पड़े प्रॉजेक्ट्स को शुरू करने को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज निवेशकों के साथ बैठक की और प्रोजेक्ट शुरू ना करने के पीछे के कारणों को जाना । जिसमें ज्यादातर मामले जमीन ना होने, धारा 118 की अनुमति ना मिलने, बिजली व पानी से संबंधित मामले हैं जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को शीघ्र निपटारा करने के आदेश दिए हैं।
सीएम ने निवेशको को हिमाचल में खुलकर निवेश करने का आग्रह किया है। साथ ही निवेशकों की सुविधा के लिए आने वाले समय में नई पॉलिसी लाने की बात भी कही है ताकि हिमाचल प्रदेश में निवेशकों के अनुकूल माहौल बन सके।
+ There are no comments
Add yours