देश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिकी संसद (कांग्रेस) की संयुक्त सभा को संबोधित करने का निमंत्रण मिला है. निमंत्रण के अनुसार 22 जून को पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त सभा को संबोधित करेंगे. हाल में (1 जून को) अमेरिका से आए निमंत्रण पर पीएम मोदी ने आभार जताया है.
पीएम मोदी ने मंगलवार (6 जून को) को ट्वीट किया, ”मैं सुखद निमंत्रण के लिए हाउस स्पीकर केविन मैक्कार्थी, सीनेट के रिपब्लिकन नेता मैककोनेल, सीनेट मेजॉरिटी लीडर चक शूमर और सदन के डेमोक्रेटिक नेता हकीम जेफरीज को सुखद आमंत्रण के लिए धन्यवाद देता हूं.’
ट्ववीट में पीएम मोदी ने आगे लिखा, ”मैं इसे (निमंत्रण) स्वीकार कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं और एक बार फिर कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करने की प्रतीक्षा कर रहा हूं. हमें अमेरिका के साथ हमारी व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी पर गर्व है, जो साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, लोगों से लोगों के बीच मजबूत संबंधों और वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता की नींव पर बनी है.”
+ There are no comments
Add yours