शिमला, सुरेंद्र राणा: सरकार ने हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग को भंग किया है, इसके चलते इसके माध्यम से करवाई जा रही भर्तियां भी लटक हुई हैं. कई भर्तियों की लिखित परीक्षा की डाक्यूमेंटेशन भी हो चुकी है.
हालांकि सरकार भर्तियों के रिजल्ट राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से करवाने की बात कर की जा रही है और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी कह चुके है कि आयोग जल्द ही इनके रिजल्ट जारी करेगा. आयोग की ओर से अभी तक एक मात्र भर्ती का ही रिज़ल्ट जारी किया गया है.
ऐसे में बेरोजगार युवा भर्तियों का रिज़ल्ट जारी करने के लिए सरकार पर दबाव डाल रहे हैं.बेरोजगार युवा सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलकर रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे है.
980 पोस्ट कोड (कला अध्य़ापक) के अभ्यर्थी भी रिजल्ट घोषित करने की मांग को लेकर आज राज्य सचिवालय पहुंचे.
हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग पोस्ट कोड 980 कला अध्यापकों के 314 पदों को भरा जाना है.
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से इस भर्ती के लिए बीते जून 2022 में आवेदन मांगे गए थे और 8 सितंबर को इसके लिए लिखित परीक्षा हुई थी. इसका रिजल्ट 3 दिसंबर को निकाला गया था, जिसमें 971 उम्मीदवार पास भी हुए थे. इसके बाद इन उम्मीदवारों की डाक्यूमेंटेशन 16 से 21 दिसंबर पूरी की गईं. लेकिन इस बीच पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद आयोग के कामकाज को निलंबित कर दिया. इसके बाद आयोग को भंग कर दिया गया. इसके चलते कई अन्य भर्तियों सहित पोस्ट कोड 980 का रिजल्ट भी अधर में फंस गया है. इसके चलते युवा आज राज्य सचिवालय आ पहुंचे. युवक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलेंगे.
अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार द्वारा जांच के नाम पर भर्ती को लटकाया जा रहा है. अभ्यर्थियों ने कहा कि अगर किसी व ने कुछ गलत किया है तो उसको इसकी सजा मिलनी चाहिए. जबकि बकाई लोगों ने मेहनत से परीक्षा पास की है. लेकिन जांच के नाम पर भर्तियों को लटकाया जा रहा है.
+ There are no comments
Add yours