ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी: अमृतसर में 3000 जवान तैनात, पूरे पंजाब में अर्धसैनिक बलों की 11 कंपनियां भी मुस्तैद

0 min read

पंजाब: छह जून को ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी से पहले पुलिस ने अमृतसर समेत पूरे पंजाब की सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बल की टुकड़ियां भी मोर्चा संभाल रही हैं। विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने रविवार को अमृतसर पहुंचकर अधिकारियों से आपात मीटिंग कर रणनीति तैयार की।

उन्होंने कहा कि पुलिस गश्त बढ़ाने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर भरोसा न करें और पुलिस का सहयोग करें। विशेष पुलिस महानिदेशक की आपात मीटिंग में अमृतसर के पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे।

उन्होंने मीटिंग में सुरक्षा के हर पहलू पर चर्चा की। इस मौके पर अधिकारियों ने उन्हें बताया गया कि इलाके में 68 संवेदनशील जगह पर नाके लगाए गए हैं। इनका चयन सर्वे के आधार पर किया गया है। इसके साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ाई गई है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours