शिमला, सुरेंद्र राणा: समर फेस्टिवल की दूसरी सांस्कृतिक संध्या के दौरान कुलदीप शर्मा ने एक के बाद एक जोरदार नाटियां प्रस्तुत कीं। कुलदीप की नाटियों पर पूरा पंडाल झूम उठा। आज के कार्यक्रम के मुख्यातिथि शहरी विधायक हरीश जनारथा रहे इस दौरान शिमला महापौर सुरेंद्र चौहान भी मौजूद रहे।
अन्य कलाकारों में काका राम ठाकुर एवं गीता भारद्वाज ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। वहीं पहाड़ी गायक गीता भारद्वाज ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। दूसरे दिन की संध्या को देखने के लिए सेंकडो लोगों का जमघट लगा रहा हालांकि पहले लोकल कलाकारों ने भी अपने संगीतों से लोगों का खुब मन जीता।
वन्ही समर फेस्टिवल के दूसरे रिज मैदान पर दर्शकों का बारिश ने मजा किरकिरा किया। जो लोग कुर्सी पर बैठे थे वह छाता लेकर बैठे रहे, वहीं बाहर से देखने वाले लोग इधर उधर बारिश से बचने के लिए निकल गए। ऐसे में मंच पर प्रस्तुति देने वाले कलाकारों का हौंसला बढ़ाने के लिए दर्शक मौजूद रहे। यह बारिश दोपहर बाद हल्की हल्की लगी रही और कार्यक्रम चलता रहा।
समर फेस्टिवल की तीसरी संध्या में पंजाबी गायक सतिंदर सरताज अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। वहीं पहाड़ी कलाकार भी 6 बजे से शाम 8 बजे तक अपनी प्रस्तुति देंगे। प्रशासन की ओर से नवोदित कलाकारों के शनिवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक मंच पर ही ऑडिशन आयोजित किए जा रहे है। इसके अलावा शिमला के विभिन्न स्कू ली बच्चों की प्रस्तुतियां भी होगी।
+ There are no comments
Add yours