चौड़ा मैदान में खुला शराब के ठेके को जल्द किया जाए बंद: ए.बी.वि.पी

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला शिमला ने चौड़ा मैदान में खुले शराब को बंद करने के लिए आज जिला अतरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा।

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला महागर इकाई ने चौड़ा मैदान में खुले शराब के ठेके को बंद करने हेतु अतिरिक्त जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा शिमला महानगर के सह मंत्री ऋत्विक राणा ने बताया कि शिमला प्रदेश की राजधानी है, और इसके साथ ही प्रदेश की शिक्षा का केंद्र भी है शिमला में पूरे प्रदेश के विद्यार्थी एक गुणात्मक शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते है क्योंकि शिमला में उच्च कोटि के शिक्षण संस्थानों की भी कोई कमी नहीं है एक अच्छी और अनुसाशणात्मक शिक्षा मिले इस उद्देश्य से पूरे प्रदेश और देश के विद्यार्थी यहां शिक्षा ग्रहण करने आते है।

शिमला में शिक्षा का एक अच्छा वातावरण है और इस शैक्षणिक वातावरण के केंद्र की यदि बात की जाए तो चौड़ा मैदान शिमला की शिक्षा का केंद्र है जिसके आसपास उच्च कोटि के शिक्षण संस्थान है परंतु हाल ही में चौड़ा मैदान में शराब का ठेका खुलना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा एक तरफ सरकार शिक्षण के आसपास नशे के अड्डो को बंद करने की बात कहती है तथा दूसरी तरफ ऐसे स शिक्षण संस्थानों के पास ऐसे नशे के कारोबारी को बैठाकर विद्यार्थियों को नशे रूपी दलदल में डाल रही है, चौड़ा मैदान के आस पास राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर के उच्च कोटि के शिक्षण संस्थान स्थापित है जिनमें से राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान, UILS,UCBS,ITI तथा यहां से कुछ ही दूरी पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय स्थित है इन सभी शिक्षण संस्थानों के दिन में हजारों विद्यार्थी चौड़ा मैदान से गुजरते हैं तथा सैकड़ों विद्यार्थी दिनभर यहां पर बैठकर अपनी शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में चर्चा करते हैं ऐसे विद्यार्थियों के केंद्र बिंदु चौड़ा मैदान में शराब का ठेका होना बहुत ही निंदनीय है जोकि प्रदेश सरकार द्वारा नशा माफिया को बढ़ाना दिन बढ़ावा देने वाली स्थिति है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला महागर सह मंत्री ऋत्विक राणा ने कहा है कि इसी स्थान पर पहले भी शराब का ठेका चलता था जिसको की पूर्व की सरकार ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विरोध के बाद बंद कर दिया था परंतु वर्तमान में कुछ महीनों से यह ठेका यहां पर फिर से सुचारू रूप से शुरू हो गया है जिससे साफ तरह से यह पता चलता है कि वर्तमान कि प्रदेश सरकार किस तरह से व्यवस्था परिवर्तन करके ऐसे शिक्षा के केंद्र बिंदु जिसके आसपास बहुत से उच्च कोटि के शिक्षण संस्थान है वहां पर शराब का ठेका चलाकर किस प्रकार की अपनी मंशा प्रदर्शित करना चाहती है इससे हम सभी या अंदाजा लगा सकते हैं।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला महानगर ने प्रशासन को दो टूक शब्दों में कहा है इस विषय को लेकर पहले भी प्रशासन को आगवत करवाया गया है परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है इस नशे के अड्डे को तुरंत बंद कर दिया जाए, अन्यथा विद्यार्थी परिषद समस्त छात्र समुदाय के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करके इस शराब के ठेके को बंद करने की मुहिम चलाएगी।

 

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours