शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश में चार दिन मौसम खराब रहने के आसार हैं। इस दौरान मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में बारिश की संभावना है। जबकि ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 29 व 30 मई को कई भागों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
31 मई को भारी बारिश व अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 1 व 2 जून के लिए भी अंधड़ चलने का येलो अलर्ट है। वहीं, अलर्ट के बीच सोमवार दोपहर राजधानी शिमला व आसपास भागों में मौसम बिगड़ा। इस दौरान अंधड़ चलने के साथ झमाझम बारिश हुई।
+ There are no comments
Add yours