पंजाब का पानी राजस्थान को देने पर घमासान:AAP पर भड़का अकाली दल, ऐलान- आंदोलन करेंगे, एक बूंद अतिरिक्त नहीं जाने देंगे

1 min read

पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब का पानी राजस्थान को देने पर विवाद गहराता जा रहा है। शिरोमणि अकाली दल ने आम आदमी पार्टी की मान सरकार पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाए हैं। शिअद के महासचिव परमबंस सिंह रोमाणा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी सरकार ने गंग नहर से राजस्थान के लिए 900 क्यूसेक की स्वीकृत क्षमता के मुकाबले चुपके से अतिरिक्त 1850 क्यूसेक पानी छोड़ दिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान सरहिंद फीडर से भी राजस्थान का पानी आवंटन बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं।

अकाली दल मनमानी के खिलाफ आंदोलन करेगा: रोमाणा

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब से मुख्यमंत्री बठिंडा में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RPL) के प्रमुख हनुमान बेनीवाल से मिले हैं, तब से राजस्थान का नदी जल आवंटन बढ़ रहा है। मौजूदा गंग नहर से आवंटन बढ़ाकर 2750 कर दिया गया है। अकाली दल इसका पुरजोर विरोध करेगा। उन्होने घोषणा की कि पार्टी गंग नहर से अतिरिक्त पानी के प्रवाह को रोकने के लिए धरना देगी। सरहिंद फीडर से एक बूंद भी अतिरिक्त पानी राजस्थान में जाने की अनुमति नहीं देगी।

अन्य दल और संगठन सहयोग के लिए आगे आएं: रोमाणा

रोमाणा ने आरोप लगाया कि AAP राजस्थान और हरियाणा में खुद को स्थापित करने के लिए पंजाब के संसाधनों को लूट रही है, क्योंकि वहां जल्द चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले गुजरात और हिमाचल प्रदेश के मामले में भी ऐसा किया गया, जब अन्य राज्यों में विज्ञापन देने के लिए राज्य के करोड़ों रूपए खर्च किए गए। रोमाणा ने सभी राजनीतिक पार्टियों और संगठनों से पंजाब के जल संसाधनों की रक्षा करने के लिए शिअद को समर्थन देने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि राज्य के 150 में से 109 ब्लॉक पहले से ही डार्क जोन में हैं और इस बात का डर है कि अगर भूजल संसाधनों की कमी मौजूदा गति से जारी रही तो राज्य का बड़ा हिस्सा राजस्थान बन जाएगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours