पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने बुधवार को 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी और उन्होंने एलान किया है कि राज्य सरकार जल्द इन होनहार विद्यार्थियों को 51 हजार रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गौरव और संतोष की बात है कि लड़कियों ने एक बार फिर परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करके लड़कों को पछाड़ दिया है। यह भी खुशी की बात है कि इन परीक्षाओं के नतीजों में मानसा जिले ने राज्यभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। मान ने परीक्षा पास करने वाले होनहार विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राज्य के लिए ऐतिहासिक दिन है क्योंकि इन विद्यार्थियों ने परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करके अपनी काबलियत का सबूत दिया है। इन विद्यार्थियों ने परीक्षाओं में कामयाब होने के लिए अथक मेहनत और लगन से अपना नाम चमकाया है। यह हम सभी के लिए महत्वपूर्ण दिन है, जिसके लिए विद्यार्थी, उनके माता-पिता और अध्यापक बधाई के हकदार हैं। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जाहिर की है कि यह विद्यार्थी अन्य के लिए रोल मॉडल बनेंगे।
+ There are no comments
Add yours