शिमला, सुरेंद्र राणा: प्रदेश सरकार द्वारा पुरानी पेंशन को बहाल किया गया है लेकिन बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को अभी तक इसके दायरे से बाहर रखा गया है, जिसके चलते बोर्ड के कर्मचारियों में खासा रोष है। बोर्ड के कर्मचारियों ने आज OPS बहाली की मांग को लेकर बिजली बोर्ड मुख्यालय कुमार हाउस के बाहर विशाल धरना प्रदर्शन किया और बिजली बोर्ड के अधिकारियों पर कर्मचारियों के हक को मारने के आरोप ।
हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड कर्मचारी संघ के महासचिव हीरालाल वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री कई बार बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को OPS बहाली की घोषणा कर चुके हैं बावजूद इसके बोर्ड के अधिकारी गंभीर नहीं हैं। लगभग 10 हजार के आसपास बिजली बोर्ड के कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना से महरूम हो गए हैं जबकि दुसरे निगमों और बोर्ड के कर्मचारी OPS के दायरे में आ चुके हैं। बोर्ड के कर्मचारियों से सौतेला व्यवहार हो रहा है जिसके खिलाफ़ आज कर्मचारी इक्कठे हुए हैं और अगर आज शाम तक कर्मचारियों के लिए OPS बहाली की अधिसूचना जारी नहीं होती है तो प्रदेश में एक बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।
+ There are no comments
Add yours