राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने नेरचौक मेडिकल कॉलेज की मान्यता पर लगाई रोक

1 min read

मंडी, काजल: राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने संकाय (फैकल्टी) संबंधित कुछ खामियों के कारण हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के नेरचौक में श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज की मान्यता रोक दी है। इससे यहां से एमबीबीएस के पहले बैच के पास आउट हुए डॉक्टर और उनके अभिभावक परेशान हैं। इन्हें भविष्य की चिंता सता रही है।

मेडिकल कॉलेज की मान्यता को लेकर हर वर्ष दो बार एनएमसी द्वारा निरीक्षण किया जाता है। इसमें मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में मौजूद विभिन्न विभागों के फैकल्टी, आधारभूत ढांचे को लेकर जांच की जाती है। अभी हाल ही में मान्यता को लेकर एमएनसी की टीम ने यहां का दौरा किया था।

इसमें टीम द्वारा फैकल्टी को लेकर कमी पाई थी, जिस पर आपत्तियां जाहिर की गई हैं। एमएनसी की टीम ने इन कमियों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डीके वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की टीम ने फैकल्टी की आपत्तियां लगाई थीं। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के समय अधिकतर प्रोफेसर छुट्टी पर थे। जो आपत्तियां लगाई गई थीं, अब उन्हें दूर कर दिया है। मान्यता को लेकर किसी को डरने की आवश्यकता नहीं है।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours