शिमला, सुरेंद्र राणा शिमला तयबजारी यूनियन ने आज सीटू के बैनर तले महापौर सुरेंद्र चौहान को ज्ञापन सौंपा है। यूनियन का कहना है कि तयबाजारियों को बसाने के लिए आजीविका भवन बनाया गया है लेकिन उसमे तयबजारियों के अलावा भी अन्य लोगों को दुकानें दी गई है। इसके अलावा ज्ञापन के द्वारा महापौर को तयबजारियों की अन्य समस्याओं से अवगत करवाया गया है।
सीटू अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने बताया कि आजीविका भवन का निर्माण तयबाजारियों के लिए किया गया था लेकिन वहां पर अन्य लोगों को भी दुकानें अलॉट कर दी गई है। महापौर को ज्ञापन देकर इस पर कार्यवाही करने की मांग की गई है। उनकी जगह पर बाजार में दूसरे लोग बैठ गए है।
मेहरा ने कहा कि नगर निगम रेहड़ी फड़ी वालो को सर्टिफिकेट देने के बावजूद उनका चालान काट रहा है ये नही होना चाहिए। वेंडिग कमेटी की बैठक लंबे समय से नही हो पाई है। इस बैठक में रेहड़ी फड़ी वालों की समस्याओं को रखा व उनका निराकरण किया जाता है। इन मसलों को लेकर मेयर को ज्ञापन दिया गया है। महापौर ने इस पर सकारात्मकता के साथ जल्द हल करने का आश्वासन दिया है।
+ There are no comments
Add yours