केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रोजगार मेले के पांचवें अवसर पर बांटे नियुक्ति पत्र, विपक्ष पर साधा निशाना, पकिस्तान को लेकर कही ये बात

शिमला, सुरेंद्र राणा: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी हिमाचल दौरे पर है। अनुराग ठाकुर आज शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में आयोजित “रोजगार मेले” पर पहुंचे। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली जुड़े। रोजगार मेले के पांचवे संस्करण में 71000 से अधिक युवाओं को रोजगार दिया गया। जिसमें 561 हिमाचल के युवाओं को भी रोजगार दिया गया।

रोज़गार मेले के बाद मीडिया से रूबरू अनुराग ठाकुर ने कहा की पाकिस्तान में जो हालात चल रहे हैं उसके लिए पाकिस्तान खुद जिम्मेदार है। जो पाकिस्तान ने बोया है वहीं पाकिस्तान काट रहा है। भारत चाहता है कि पाकिस्तान में ऐसी सरकार बने जो कि आतंकवाद जैसे देश विरोधी कामों में संलिप्त न हो। पाकिस्तान से भारत तभी बात करेगा जब पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देना बन्द कर देगा।

महागठबंधन पर ममता बनर्जी द्वारा दिए गए बयान पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि महागठबंधन नहीं बल्कि महा ठगबंधन है, जो सत्ता हासिल करने के लिए एक दूसरे से हाथ मिला रहे हैं। जनता ने उन्हें पहले भी नकारा है। 2024 में बीजेपी एक बार फिर तीन सौ के पार जायेगी और मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।

बाइट,,,अनुराग ठाकुर, केंद्रीय सूचना एवम प्रसारण मंत्री।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours