शिमला, सुरेंद्र राणा: मेले हमारी संस्कृति की पहचान हैं और इनके आयोजन से लोगों में मेलजोल बढ़ता है। यह वाक्य कार्यकारी उपायुक्त शिमला शिवम प्रताप सिंह ने दो दिवसीय जिला स्तरीय सीपुर मेला के शुभारंभ अवसर पर कहे। उन्होंने कहा कि सीपुर मेला मशोबरा और इसके साथ लगते क्षेत्रों के लोगों के लिए अलग महत्व रखता है। उन्होंने स्थानीय लोगों को मेले के शुभारंभ मौके पर शुभकामनाएं देते हुए आग्रह किया कि स्थानीय लोग मेले के स्वरूप को बनाए रखने के लिए भरसक प्रयास करें।
इस मौके पर स्वागत संबोधन प्रस्तुत करते हुए मशोबरा पंचायत के उप प्रधान सीताराम शर्मा ने मेले से संबंधित ऐतिहासिक और सांस्कृतिक तथ्यों को प्रस्तुत किया।
सहायक आयुक्त (विकास) एवं खंड विकास अधिकारी मोहित रत्न ने भी कार्यक्रम में संबोधन देते हुए लोगों को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के अंत में बीडीसी अध्यक्षा चंद्रकांता ठाकुर ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में मशोबरा पंचायत की प्रधान गायत्री वर्मा, पूर्व प्रधान ओम प्रकाश ठाकुर, गुम्मा के प्रधान मदन शर्मा सहित विभिन्न चुने हुए जन प्रतिनिधि गण और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
+ There are no comments
Add yours