शिमला, सुरेंद्र राणा: काग्रेस शासित शिमला नगर निगम का महापौर और उप महापौर कौन होगा, इसकी घोषणा सोमवार सुबह की जाएगी। नगर निगम के नए पार्षदों की शपथ के साथ ही आज शहर को नया महापौर और उप महापौर भी मिल जाएगा। मेयर और डिप्टी मेयर के नाम तय करने के लिए रविवार शाम पार्टी ने ओकओवर स्थित मुख्यमंत्री आवास पर कांग्रेस के नवनिर्वाचित पार्षदों की बैठक बुलाई थी।
शाम 5:00 बजे शुरू हुई इस बैठक में एक एक करके पार्षदों की राय ली गई। इस दौरान सभी महिला पार्षदों ने मेयर या डिप्टी मेयर में से एक पद महिलाओं को देने की बात कही। कई महिला पार्षदों ने यहां तक कह दिया कि डिप्टी मेयर ही नहीं, मेयर के पद पर भी महिलाओं का दावा बनता है। इस बार सदन में 21 महिला पार्षद हैं, ऐसे में कोई एक पद जरूर महिला पार्षद को मिलना चाहिए। कुछ महिला पार्षदों ने वरिष्ठता का ध्यान रखने को लेकर भी अपना पक्ष रखा। हालांकि, साथ ही यह भी कहा कि पार्टी जो भी नाम तय करेगी, वह मान्य होंगे।
+ There are no comments
Add yours