सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी दीपक सानन आए महिला कुश्ती खिलाड़ियों के समर्थन में, महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष दिया धरना।

शिमला, सुरेंद्र राणा: दिल्ली में प्रदर्शन कर रही महिला कुश्ती खिलाड़ियों के समर्थन में अब पूर्व आईएएस अधिकारी दीपक सानन भी सामने आ गए हैं।शुक्रवार को सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी दीपक सानन ने महिला कुश्ती खिलाड़ियों के समर्थन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मौन प्रदर्शन किया।

दीपक सानन ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कार्यवाही न करना राजनीतिक मंशा करार दिया है। धरने में पूर्व उप महापौर टिकेंद्र पंवर सहित सेवानिवृत्त कर्मचारियों और स्थानीय लोगों मौन प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के प्रति रोष प्रकट किया। इस दौरान लोगों से भी खिलाड़ियों के समर्थन में आगे आने की अपील की।

सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी दीपक सानन ने कहा कि ऐसी हरकत के बावजूद महिला पहलवानों की शिकायत पर कोई गौर नही किया जाना बहुत ही शर्मनाक है। उन्होंने कहा महिला की शिकायत पर तुरंत कानूनी कार्यवाही होनी चाहिये थी।

बीस दिन बीत जाने के बाद भी इस मामले में कोई कार्यवाही न होना बहुत ही शर्मनाक बात है। उन्होंने कहा कि आज इस माध्यम से केंद्र सरकार के प्रति रोष जता रहें है कि आज तक इस पर कोई कार्यवाही नही हुई है।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस मामले को संजीदगी से लेना चाहिए और तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए।

 

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours