पंजाब दस्तक: जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए 10 मई को होने वाले मतदान के प्रचार का आज अंतिम दिन है। इसे देखते हुए सभी पार्टियों ने सभी दिग्गज मैदान में उतार दिए हैं। जालंधर में रैलियों के अलावा रोड शो कर सभी नेता वोटरों को अपने हक में करने की कोशिश करेंगे।
आम आदमी पार्टी (AAP) के कनवीनर अरविंद केजरीवाल उम्मीदवार सुशील रिंकू की जीत के लिए 2 दिन से जालंधर में डेरा जमाए हुए हैं। वहीं CM भगवंत मान लगातार यहां प्रचार कर रहे हैं। रविवार रात भी केजरीवाल और CM मान ने जालंधर लोकसभा क्षेत्र के एक कोने शाहकोट से शुरू होकर दूसरे कोने आदमपुर तक रोड शो निकाले।
पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल के निधन की वजह से उम्मीदवार डॉ. सुखविंदर सुक्खी के लिए अकाली दल का प्रचार धीमा रहा। पार्टी अध्यक्ष सुखबीर बादल अब प्रचार के लिए आए हैं। हालांकि अकाली दल के पास अब ज्यादा समय नहीं बचा है। फिर भी सुखबीर के अलावा बिक्रम मजीठिया भी अकाली दल को मुकाबले में मजबूत रखने के लिए प्रचार में जुटे हैं। इसके अलावा गठबंधन में भागीदार बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नेता भी जोर लगाए हुए हैं।
+ There are no comments
Add yours