नीट-2023 आज, स्लिपर्स-सैंडल पहनकर आएं, डेढ़ बजे से पहले पहुंचना होगा

1 min read

पंजाब दस्तक: रविवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(नीट)-2023 का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए देश भर के 20 लाख से भी ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाई है। देश भर में 499 शहरों में स्थापित शहरों में एग्जाम का आयोजन किया जाएगा।

लुधियाना में कुल 2737 स्टूडेंट्स का एग्जाम सेंटर बना है। इनमें ननकाना स्कूल में 960, बीसीएम स्कूल में 553, दर्शन अकादमी में 432 और आत्म देवकी निकेतन स्कूल में 792 स्टूडेंट्स एग्जाम में अपीयर होंगे। नीट का एग्जाम तीन घंटे 20 मिनट का रहेगा।

एग्जाम की शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी जोकि 5:20 तक चलेगा। स्टूडेंट्स के लिए रिपोर्टिंग दोपहर 12.30 बजे से शुरू हो जाएगी और दोपहर 1.30 बजे के बाद सेंटर में एंट्रेंस नहीं मिलेगी। नीट-2023 की परीक्षा पेन-पेपर आधारित होगी।

नीट यूजी-2023 का एग्जाम क्लियर करने पर स्टूडेंट्स को सभी अंडरग्रेजुएट मेडिकल और डेंटल कोर्सेस में एडमिशन हासिल होगी। इसमें अॉल इंडिया कोटा सीट्स, स्टेट गवर्नमेंट कोटा सीट्स, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी और डीम्ड संस्थानों में एडमिशन इत्यादि में एडमिशन मिलेगी। वहीं, एम्स, जिपमर में मौजूद सीट्स पर भी एडमिशन मिलेगी। इस बार मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेस में चल रहे बीएससी नर्सिंग कोर्स और आयुष मंत्रालय के अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में भी एडमिशन मिलेगी।

इंग्लिश लैंग्वेज वाले स्टूडेंट्स को सिर्फ इसी भाषा का मिलेगा क्वेश्चन पेपर
इंग्लिश लैंग्वेज लेने वाले स्टूडेंट्स को टेस्ट बुकलेट सिर्फ इंग्लिश में मिलेगी। जबकि हिंदी भाषा का चुनाव करने वाले स्टूडेंट्स को हिंदी और इंग्लिश में और रीजनल भाषा का चुनाव करने वाले स्टूडेंट्स को चुनी गई भाषा और इंग्लिश भाषा में टेस्ट बुकलेट हासिल होगी।

इंग्लिश और हिंदी वाली बुकलेट सफेद रंग, रीजनल भाषा की पीले रंग और उर्दू वाली बुकलेट हरे रंग की होगी। कुल 13 भाषाओं में ये परीक्षा होगी। टेस्ट में स्टूडेंट्स को चार विषयों फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बॉटनी और जूलॉजी से जुड़े सवालों के जवाब देने होंगे। कुल 720 अंकों का पेपर होगा।

धर्म से संबंधित कोई भी चीज पहने हुए छात्र दो घंटे पहले आएं

एग्जाम सेंटर में डेढ़ बजे से पहले पहुंचें। किसी भी तरह का लिखित मेटिरियल, ज्योमेट्री या पैंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, पैन, स्केल, राइटिंग पैड, पैन ड्राइव, इरेजर, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पैन या स्कैनर साथ नहीं लाना है। मोबाइल, ब्लूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर या हेल्थ बैंड या कम्युनिकेशन डिवाइस साथ ना लाएं।

वॉलेट, गॉगल्स, हैंडबैग, बेल्ट, कैप, घड़ी, ब्रेसलेट, कैमरा, गहने या मेटल की चीजें, खाने का सामान, पानी की बोतल लाने की अनुमति नहीं है। धर्म से संबंधित कोई भी चीज पहने हुए स्टूडेंट्स को सेंटर में दो घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा। {लंबी बाजुओं के कपड़े ना पहनें। {स्लिपर्स, सैंडल्स जिनकी कम हील हो वही पहनें, जूतों की अनुमति नहीं है।

एग्जाम सेंटर में डेढ़ बजे से पहले पहुंचें। {किसी भी तरह का लिखित मेटिरियल, ज्योमेट्री या पैंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, पैन, स्केल, राइटिंग पैड, पैन ड्राइव, इरेजर, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पैन या स्कैनर साथ नहीं लाना है।{मोबाइल, ब्लूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर या हेल्थ बैंड या कम्युनिकेशन डिवाइस साथ ना लाएं।

वॉलेट, गॉगल्स, हैंडबैग, बेल्ट, कैप, घड़ी, ब्रेसलेट, कैमरा, गहने या मेटल की चीजें, खाने का सामान, पानी की बोतल लाने की अनुमति नहीं है। {धर्म से संबंधित कोई भी चीज पहने हुए स्टूडेंट्स को सेंटर में दो घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा। लंबी बाजुओं के कपड़े ना पहनें। {स्लिपर्स, सैंडल्स जिनकी कम हील हो वही पहनें, जूतों की अनुमति नहीं है।

सेंटर में क्या लाएं
एडमिट कार्ड जिस पर पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लगी हो। अटेंडेंस शीट पर लगाने के लिए पासपोर्ट साइज फोटो
वैध आईडी प्रूफ, एक पोस्ट कार्ड साइज फोटोग्राफ जिसका बैकग्राउंड सफेद हो और बताए गए परफॉर्मा में लगाई गई हो वो भी साथ लानी होगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours