पंजाब दस्तक: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना से राज्य में 80 नए आम आदमी क्लीनिक का उद्घाटन किया है। केजरीवाल और मान द्वारा जोन बी के नजदीक स्थित कॉर्पोरेशन ओल्ड एज होम जिसे आम आदमी क्लीनिक में बदला गया है, यहीं से इन क्लीनिक का उद्घाटन किया गया।
सीएम भगवंत मान ने कहा – चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो वादे किए थे, वे पूरे हो रहे हैं। विरोधी कहते थे कि ये कैसे करेंगे, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने ऐसा दिल्ली में किया था, अपना एक्सपीरियंस पंजाब को दिया, आज यहां मोहल्ला क्लीनिक भी हैं और एजुकेशन भी बेहतर हो रही है।
दिल्ली के सरकारी स्कूल प्राइवेट से ऊपर हैं। यहां रिजल्ट 99.7 प्रतिशत आता है। आज वहां सरकारी स्कूलों में दाखिले की सिफारिशें आती हैं। यही इलाज में किया। मोहल्ला क्लीनिक खोल दिए। दवाएं फ्री मिलने लगी। 3-300 और 350 करोड़ का बजट से पुल बन रहे थे, वे 200-200 करोड़ में बन गए। 150 करोड़ में दवाएं खरीद ली। ऐसे पैसा आता है।
पहले जो बातें दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को सुननी पड़ी, आज उन्हें सुननी पड़ रही हैं। आज लोग उन्हें बोलते हैं, केजरीवाल व भगवंत मान लोगों को मुफ्त की आदतें डाल रहे हैं। कोई पूछे नेताओं को इलाज फ्री होता है तो गरीब का क्यों नहीं हो सकता?।
सीएम मान ने बताया कि पंजाब के खजाने में पैसा आ रहा है। पंजाब सरकार ने 2.25 प्रतिशत पर टैक्स घटा दिया तो 325 करोड़ खजाने में ज्यादा आया। किसानों की मांग पर 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया। अब 15 मई तक समय बढ़ाया गया है। पैसा लोगों ने ही देना होता है, लेकिन पैसा बिना लीकेज के प्रयोग करना, इसे सरकार कहते हैं।
इसके अलावा किसानों को 20 दिन में मुआवजा देना बड़ी उपलब्धी है। इसके लिए ईमानदारी चाहिए। होशियारपुर के इंडस्ट्री मिनिस्टर को पकड़ा। घर की तलाशी ली तो 10 10 लाख का सोफा, 15-15 लाख की टूटियां, महंगे शैंडलीयर मिले। यह पैसा लूट का था। घर से नोट गिनने की मशीन मिली। घर वाले नोट गिनने से थक चुके थे, इसलिए इस मशीन की जरूरत पड़ी।
अस्पतालों में हर इलाज मुफ्त
सीएम मान ने कहा कि अगला टारगेट अस्पतालों को बेहतर बनाना है ताकि हर गरीब, अमीर, छोटा-बड़ा हर कोई सरकारी अस्पताल में जाकर महंगे से महंगा इलाज फ्री करवा सके। अस्पताल इतने बेहतर बनाए जाएंगे कि वहां लोग खुद इलाज करवाने पहुंचेंगे।
प्रधानमंत्री जी अगर केजरीवाल ईमानदार नहीं तो सूली पर चढ़ा दो
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में 80 मोहल्ला क्लीनिक और चालू होने जा हरे हैं। अभी तक 500 मोहल्ला क्लीनकिक काम कर रहे थे। चुनावों के दौरान वे गरंटियां देते थे। तब लोगों ने सुना था कि दिल्ली में इन्होंने किया है। लोगों के मन में फिर भी था कि पंजाब में कर पाएंगे के नहीं। तो फिर एक मौका दिया और अब देखिए।
मुझे यकीन नहीं था कि पंजाब में इतनी तेजी के साथ काम होने लगेंगे। अभी एक ही साल हुआ है। हर बार वे उद्घाटन करने पंजाब आते हैं। 75 साल इन पार्टियों ने पंजाब को लूटा था। एक उंगली लगाओ माफिया व घोटाले मिलेंगे। इन्हें ठीक करने में टाइम तो लगता है। दिल्ली में 500 क्लीनिक बनाने में 5 साल लग गए, लेकिन पंजाब में एक साल में बन गए।
मनीष सिसोदिया व सतिंदर जैन को भ्रष्टाचार के लिए नहीं पकड़ा
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में एजुकेशन व हेल्थ मॉडल लाने वाले सतिंदर जैन थे। इन्हें जेल में डाल दिया। मनीष सिसोदिया को भी जेल में डाल दिया, लेकिन जेल में डालने के पीछे भ्रष्टाचार नहीं था। राजनीतिक पार्टियां की कोशिश आम आदमी पार्टी को रोकने की है ताकि आगे न बढ़ सकें।
10 सालों में AAP देश की तीसरे नंबर की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है। इतना ही नहीं, कुछ महीनों के प्रचार में गुजरात में AAP को 14 प्रतिशत वोट पड़ गए। इससे सरकारें हिल चुकी हैं। कल जो बोलते थे, पंजाब बॉर्डर स्टेट है, संभलेगी नहीं। आज उनसे मणिपुर नहीं संभल रहा।
+ There are no comments
Add yours