पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने मंत्री की अश्लील वीडियो मामले में चंडीगढ़ DGP को फटकार लगाई है। साथ ही वीडियो की फोरेंसिक जांच के साथ-साथ विधायक सुखपाल सिंह खैहरा की शिकायत में दिए तथ्यों की भी जांच के आदेश दिए हैं।
हालांकि मंत्री के बचाव में उतरी सरकार का कहना है कि उनके पास अभी तक राज्यपाल के कोई आदेश नहीं पहुंचे हैं। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि किसी के बारे में धारणा बनाना ठीक नहीं है। हमारे पास राज्यपाल के आदेश आएंगे तो वीडियो और तथ्यों की हर पहलु से जांच करवाई जाएगी।
खैहरा का CM से सवाल- मंत्री निर्दोष तो फिर अंडरग्राउंड क्यों?
खैहरा ने भगवंत मान के बयान के बाद ट्वीट करके कहा- मुख्यमंत्री एक तरफ कह रहे हैं कि अभी उन्हें वीडियो नहीं मिली है, फिर वह कैसे कह सकते हैं कि उनका मंत्री निर्दोष है। मुख्यमंत्री से कहा है कि आपको अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी क्योंकि आप लोगों के प्रति जवाबदेह हैं।
क्या अपने मंत्री के ऐसे घोर दुराचार को किस आधार पर क्लीन चिट दे रहे हैं? अगर आपका मंत्री बेकसूर है तो फिर वह अंडरग्राउंड क्यों है। क्या आप अपने मंत्री के ऐसे अनैतिक कार्यों को उचित ठहराते हैं?। क्या आपको मंत्री में कुछ व्यक्तिगत रुचि है?। इन सभी सवालों के जवाब की जरूरत है।
+ There are no comments
Add yours