शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश के लाहौल में बर्फबारी से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। अटल टनल से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। बर्फबारी से शिंकुला दर्रा के बंद होने से लाहौल के दारचा में करीब 250 कामगार फंसे हैं। यह सभी बीआरओ के मजदूर हैं और लद्दाख के जांस्कर जा रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश में दो नेशनल हाईवे समेत 15 सड़कें अवरुद्ध हैं। 34 बिजली ट्रांसफॉर्मर ठप हैं। तीन पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं। डलहौजी में सबसे ज्यादा 80 मिमी बारिश दर्ज की गई है। धर्मशाला में 51.5, पालमपुर में 28.2 मिमी, सुंदरनगर में 21.5 मिमी, हमीरपुर में 35 मिमी, भरमौर में 25.6 मिमी, देहरागोपीपुर में 41.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
सोलन जिले में सुबह से ही रही तेज बारिश से कालका शिमला एनएच पर जगह जगह पत्थर गिर रहे हैं। बुधवार सुबह धर्मपुर और आसपास के क्षेत्रों में कई जगह पत्थर गिरे जिससे एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने अलर्ट भी जारी किया है।
+ There are no comments
Add yours