चंडीगढ़, सुरेंद्र राणा: शहर में अवैध रूप से चल रही बाइक टैक्सियों पर कार्रवाई के लिए स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (एसटीए) की ओर से एक ज्वाइंट एक्शन टीम बनाई जाएगी। इसके अलावा एसटीए जल्द ही बाइक टैक्सियों पर सवारी नहीं करने के लिए पब्लिक नोटिस भी जारी करेगा। मंगलवार को इस संबंध में फैसला लिया गया है।एसटीए अमित कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस, एमवीआई और कैब चालक एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की। बैठक में कैब चालकों को आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई।
कैब चालकों ने बताया कि निजी नंबर प्लेट पर व्यावसायिक गतिविधियां नहीं की जा सकती, लेकिन चंडीगढ़ में यह काम धड़ल्ले से चल रहा है। कैब चालक हर तरह के टैक्स दे रहे हैं, लेकिन प्रशासन उदासीन बना हुआ है। अवैध रूप से चल रही बाइक टैक्सियों के चालक कोई टैक्स नहीं दे रहे हैं। अगर कोई हादसा हो गया तो सवारी को भी कोई इंश्योरेंस क्लेम नहीं मिलेगा। सभी मुद्दों पर चर्चा के बाद एसटीए ने चालकों को आश्वस्त किया कि जल्द ही ज्वाइंट एक्शन टीम बनेगी, जो बाइक टैक्सियों पर कार्रवाई करेगी।
ट्राइसिटी कैब एसोसिएशन के प्रधान विक्रम सिंह पुंडीर ने बताया कि बाइक टैक्सी चलाने वाली कंपनियों पर भी भारी जुर्माना लगाया जाना चाहिए। बता दें कि कई एग्रीगेटर कंपनियां निजी नंबर प्लेट व टेंपरेरी नंबर प्लेट पर बाइक टैक्सी चलाने की अनुमति दे रही हैं जबकि ये पूरी तरह से अवैध है। इसको लेकर एसटीए ने 26 अगस्त 2022 को ओला-उबर को नोटिस भेजा है और सभी बाइक टैक्सी को बंद करने के आदेश दिए थे। नोटिस में कार्रवाई की भी बात कही गई थी, लेकिन कंपनियों पर कोई असर नहीं पड़ा।
+ There are no comments
Add yours