पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को 2 अश्लील वीडियो सौंप जांच की मांग की है। खैहरा ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार के एक मंत्री के दो अश्लील वीडियो उन्होंने राज्यपाल को सौंपे हैं व अनुरोध किया है कि इन वीडियो की फॉरेंसिक जांच करवाएं ताकि सच्चाई पता चल सके।
वीडियो पंजाब पुलिस को भी सौंपा जा सकता था, लेकिन उन्हें आशंका थी कि पंजाब पुलिस पूरे मामले को दबा सकती है। वीडियो में मंत्री कौन है? इस संबंध में खैहरा ने भी खुलासा नही किया है। इस संबंध में शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी कुछ समय पहले मिली थी और उन्होंने कहा कि अगर यह बात सच है तो भगवान पंजाब को ऐसे बदलाव से बचाए।
मंत्री कटारूचक्क ने कहा, सभी आरोप निराधार हैं
खैहरा ने आरोप लगाया कि कटारूचक्क ने निजी स्टाफ में रिश्तेदारों को नौकरी दी है, ऐसी में उनकी बर्खास्तगी की जाए। आरोप है कि 4 जुलाई 2022 को फूड एंड सिविल सप्लाई मंत्री के निर्देशों पर 2 नियुक्तियां की गईं। पठानकोट निवासी शिव लाल को फोन अटेंडेंट और गुरदासपुर के अवानखवा निवासी लेखराम सुनार को कुक रखा गया। वहीं, मंत्री कटारूचक्क ने कहा, तमाम आरोप निराधार हैं।
+ There are no comments
Add yours