शिमला, सुरेंद्र राणा: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इन नगर निगम चुनावों में जनता को गुमराह करने में असफल रहेगी, जिस प्रकार से झूठ बोलकर कांग्रेस पार्टी प्रदेश में सत्ता में आई थी और जितने भी वायदे उन्होंने जनता से किए थे उसमें से अभी तक एक भी कांग्रेस पूरा नहीं कर पाई है परिणामस्वरूप जनता ने मन बना लिया है कि शिमला नगर निगम चुनावों में कांग्रेस पार्टी को बाहर का रास्ता दिखाएंगे ।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है और इन चुनावों में भी हमने जो वादे जनता से किए हैं उन सभी को हम पूरा करके दिखाएंगे। कांग्रेस एक विभाजित राजनीतिक दल है और उसका एक बहुत बड़ा स्वरूप इन नगर निगम चुनावों में देखने को मिला है, आपसी फूट के कारण कांग्रेस पार्टी को अधिकतम वार्डों में हार का सामना करना पड़ेगा। झूठ की राजनीति लंबे समय तक नहीं चलती है और इन चुनावों में यह स्पष्ट हो जाएगा।
+ There are no comments
Add yours