शिमला, सुरेंद्र राणा:शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा में जुबानी जंग जारी है और दोनों ही दल नगर निगम में अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर नगर निगम शिमला में दो तिहाई से कांग्रेस की जीत का दावा किया है और कहा कि पिछले पांच सालों में भाजपा शासित नगर निगम कोई विकास नहीं हुआ और शिमला कंकरीट का जंगल बन गया।
राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शिमला के पुराने वैभव और सौदर्य को लौटाने के लिए काम करेगी। शिमला में पानी, पार्किंग, ट्रांसपोटेशन की दशा को ठीक करने के लिए सरकार ने योजना बना ली है। राजीव शुक्ला ने कहा कि भाजपा नगर निगम शिमला के चुनाव को मोदी के चेहरे के दम पर जीतने का सोच रही है शहर में मोदी के बडे़ बडे़ पोस्टर लगाएं गए हैं। ट्रिपल इंजन की बात करनी वाली भाजपा सरकार में शिमला के विकास के लिए कोई काम नहीं हुआ।
+ There are no comments
Add yours