शिमला, सुरेंद्र राणा: भाजपा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मल्याणा में भाजपा की नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी जितना मर्जी झूठ बोल ले पर जनता सब जानती है।
भाजपा ने नगर निगम शिमला में काम किया है और आने वाले समय में भी नगर निगम बनाने के बाद काम करेगी।
उन्होंने कहा भाजपा ने अपने मैनिफेस्टो में कहा है कि हम जीतने के बाद 40000 लीटर तक प्रति माह पानी का बिल नहीं आने देंगे।
शहरवासियों को टैक्सों के जाल से मुक्ति, ‘‘एक निगम एक टैक्स’’ प्रणाली लागू करेंगे,। वतर्मान में कूड़ा बिलों को 50ः तक माफ करेंगे। हर वार्ड/मोहल्ले में सुलभ शौचालय बनाकर जनता को सुविधा देंगे। पार्किंग हर मोहल्ले में होगी और गाड़ी व्यवस्थित पार्क होंगी।
हमारी पार्टी की सरकार की प्रतिबद्धता के अनुसार गरीब ढारा मालिकों को 2 बिस्वा तक जमीन में बने ढारों का अधिकार भी देगी।भाजपा जो भी वादा करेगी उसे पूरा करेगी।
+ There are no comments
Add yours