शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना से दो व्यक्ति की मौत हुई हैं। इसमें चंबा के 50 वर्षीय व्यक्ति और बिलासपुर के 90 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ा है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर समेत 371 नए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 5118 लोगों के सैंपल लिए थे। हिमाचल में 485 लोगों के ठीक होने से कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 1789 रह गई है। प्रदेश के अस्पतालों में 32 मरीज उपचाराधीन हैं।
जिला हमीरपुर में 78, कांगड़ा 73, मंडी 66, बिलासपुर 38, चंबा 23, शिमला और सिरमौर 21-21, सोलन 18, कुल्लू 15, ऊना 14, लाहौल स्पीति दो और किन्नौर में एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। हिमाचल में कोरोना के मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। अस्पतालों में बीमारी से निपटने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। जिलों के अस्पतालों में मास्क, सैनिटाइजर व दवाइयां भेजी गई हैं
+ There are no comments
Add yours