शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश में मंगलवार से ऑरेंज अलर्ट के बीच मनाली, उदयपुर और केलांग में बर्फ के फाहे गिरे। रोहतांग दर्रा, कुंजम दर्रा, शिंकुला व बारालाचा में हल्की बर्फबारी हुई। मनाली स्थित सासे ने लाहौल में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। मंगलवार को राजधानी शिमला में ओलावृष्टि के साथ बादल झमाझम बरस रहे। ऊना, बिलासपुर, किन्नौर में हुई हल्की बारिश हुई। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से बदले मौसम के चलते प्रदेश के, अधिकतम पारे में तीन से चार डिग्री की कमी दर्ज हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बुधवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 22 अप्रैल तक हिमाचल में मौसम खराब बना रहने के आसार हैं। मंगलवार को करीब दो सप्ताह बाद प्रदेश में मौसम ने करवट बदली। कुल्लू में तेज हवाएं चलने से कुछ समय अंधड़ का दौर जारी रहा।
+ There are no comments
Add yours