पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: जलियांवाला बाग नर-संहार की वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मजीठिया परिवार पर तंज कसा। जिसके बाद सीएम मान और अकाली नेता बिक्रम मजीठिया में जवाबी जंग शुरू हो गई है। CM मान के ट्वीट किए जाने के बाद अब अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया ने भी ट्वीट कर दिया है।
सीएम के ट्वीट पर बिक्रम मजीठिया ने कहा इधर उधर की बात मत कर, यह बता काफिला कैसे लूटा। हाथ में गिलास लेकर, केंद्र की छाती पर बैठकर, सिखों के मासूम लड़कों का अपहरण, बढ़ते युवाओं की हत्या, उनके पूरे परिवार को वीवीआईपी का दर्जा देना, लतीफपुर की तबाही करवा कर बातें गद्दारी की करो, यह शोभा नहीं देता।
CM भगवंत मान की तरफ से की गई पोस्ट के मजीठिया ने दो बार ट्वीट होने के आरोप लगाते हुए तंज कस दिया। मजीठिया बोले जनता जानती है कि आजाद देश में कौन केंद्र का गुलाम और राज्य का गद्दार है! जन-हितकारी सूचना:- शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। 10 मिनट में दो समान पोस्ट…
CM ने मजीठिया परिवार पर कसा था तंज
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने पर्सनल ट्विटर अकाउंट पर इस पोस्ट को शेयर किया है। सीएम मान ने लिखा- 13 अप्रैल, 1919 को जलियांवाला बाग में 1000 से अधिक लोगों की हत्या और 3100 से अधिक लोगों को घायल करने के बाद जनरल डायर शराब के साथ किसके घर डिनर करने पहुंचा था? मजीठिया परिवार..हत्यारे को डिनर देने वाला परिवार या तो मेरे बयान का खंडन करे..या देशवासियों से माफी मांगे…
+ There are no comments
Add yours