शिमला, सुरेंद्र राणा: वीरवार को डिप्टी कमिश्नर की धर्मपत्नी और रेडक्रास सोसायटी की प्रेसीडेंट डॉ. गुरप्रीत कौर सूदन रेडक्रॉस भवन पहुंची और बैसाखी त्यौहार के मौके पर बच्चों के लिए (क्रेच) देखभाल गृह तो बुजुर्गों के लिए 25 बेड का वृद्धाश्रम खोलने की एलान किया।
उन्होंने बताया कि इसी महीने में यह सुविधाएं शुरू हो जाएगी, इसके लिए डीसी हरप्रीत सिंह सूदन ने मंजूरी दी है। मिनी सचिवालय में 1 से 5 साल तक के बच्चों को क्रैच बनाया जाएगा। यहां सरकारी विभाग के अफसर और कर्मचारी अपने बच्चों को ड्यूटी के समय सुबह 9 से 5 बजे तक रख सकेंगे।
करीब 30 बच्चों की क्षमतायुक्त वाला कमरा तैयार कराया जाएगा। देखभाल करने के लिए अटेंडेंट व हेल्पर की नियुक्ति ठेके पर की जाएगी। रेडक्रॉस की प्रेसीडेंट डॉ. गुरप्रीत ने कहा कि वृद्धाश्रम तहसीलपुरा में खोला जाएगा। इसके उनके देखभाल को लेकर सभी तरह की सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।
पंजाब स्किल डवलपमेंट के साथ रेडक्रॉस ने टाइअप करके कौशल विकास मिशन शुरू किया है। इसमें 30 बच्चियों को सिलाई तो 30 को कंप्यूटर के जरिए डाटा एंट्री ऑपरेटर के नि:शुल्क कोर्स कराए जा रहे हैं।
इसके अलावा 8 दिनों के लिए प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कोर्स शुरू किया जा रहे, इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डॉ. गुरप्रीत कौर ने बताया कि बुजुर्गों की सेवा और बच्चों के लिए कुछ अलग करने की सोच हमेशा से ही उनके मन में रही है।
+ There are no comments
Add yours