शिमला, सुरेंद्र राणा:उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित शिमला दौरे को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को सभी तैयारियां 16 अप्रैल तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति 18 अप्रैल को शिमला आ रही हैं और वह राष्ट्रपति निवास दी रिट्रीट में रुकेंगी तथा अपने प्रवास के दौरान वह राजभवन भी जाएँगी। इसके अतिरिक्त, 19 अप्रैल को राष्ट्रपति हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मेधावी छात्रों को सम्मानित करेंगी।
उपायुक्त ने अधिकारियों को राष्ट्रपति के लिए विभिन्न स्थानों पर स्वागत द्वार स्थापित करने तथा इस दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के भी निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कानून एवं व्यवस्था राहुल चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
+ There are no comments
Add yours