पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: युवा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष पद पर यदोपति ठाकुर की बहाली हो गई है। बुधवार देर शाम को युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अमरप्रीत लाली ने इस बाबत आदेश जारी किए। युवा कांग्रेस के विभिन्न पदों से पदभार मुक्त किए गए 111 अन्य पदाधिकारियों की बहाली को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हुई है। बीते दिनों युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अमरप्रीत लाली ने पार्टी मुख्यालय राजीव भवन शिमला में सभी पदभार मुक्त किए गए पदाधिकारियों से एक-एक कर बैठक की थी।
इसी कड़ी में यदोपति ठाकुर की बुधवार को बहाली हुई है। युवा कांग्रेस प्रभारी ने राहुल गांधी के समर्थन में हुए संसद घेराव में शामिल नहीं होने पर प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को भार मुक्त कर दिया था। पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी के पुत्र और महासचिव रिंपल चौधरी सहित प्रदेश कार्यकारिणी के एक उपाध्यक्ष, 20 महासचिव, 29 सचिव और चार संयुक्त सचिव पदों से हटाए हैं। इनके अलावा 47 विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त अध्यक्ष भी पद से हटाए गए हैं।
+ There are no comments
Add yours