पंजाब दस्तक:जालंधर लोकसभा उप-चुनाव को लेकर प्रशासन ने कमर कस तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में उप-चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने का काम 13 अप्रैल यानी बैसाखी के दिन से शुरू हो रहा है। 20 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 21 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 24 अप्रैल तक नामांकन वापस ले सकेंगे।
चुनाव के लिए मतदान 10 मई को होगा और मतगणना शनिवार 13 मई को होगी। उसी दिन दोपहर बाद तक नतीजे आ जाएंगे। डिप्टी कमिश्नर कम चुनाव अधिकारी जसप्रीत सिंह ने कहा कि उप-चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने सभी इंतजाम कर लिए हैं।
CEO ने चुनाव प्रबंधों की ली जानकारी
मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) पंजाब सिबिन सी ने डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी जसप्रीत सिंह, पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल और एसएसपी जालंधर (ग्रामीण) मुखविंदर सिंह भुल्लर और अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) वरिंदरपाल सिंह बाजवा के साथ वर्चुअल बैठक की।
CEO ने चुनाव को लेकर जिले में चल रही तैयारियों और व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली। प्रशासन ने बताया कि नामांकन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
1972 मतदान केंद्र बनाए
जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि जालंधर लोकसभा उप-चुनाव के लिए 1972 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं की सुविधा के लिए पीने के पानी, बिजली, शौचालय, पंखे, कुर्सी आदि सुविधाओं का प्रबंध किया गया है।
+ There are no comments
Add yours