शिमला, सुरेंद्र राणा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में हिमाचल कांग्रेस जल्द ही जय भारत सत्याग्रह शुरू करने जा रही है. यह सत्याग्रह 15 अप्रैल से शुरू होगा. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह इसकी शुरुआत जिला मंडी से करेंगी. इस बाबत आज हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में महत्वपूर्ण बैठक भी बुलाई गई. इस बैठक में सभी जिला अध्यक्ष मौजूद रहे.
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि राहुल गांधी देश में संसद में आम जनता की आवाज उठाने का काम कर रहे थे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधा और सरल सवाल पूछा कि आखिर सभी बड़े टेंडर पूंजीपति गौतम अडानी को क्यों दिए जा रहे हैं? उन्होंने कहा कि इसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कोई जवाब नहीं है.
हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के समर्थन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आग्रह पूरा पूरे हिमाचल प्रदेश में या अभियान चलाया जाएगा. प्रतिभा सिंह ने कहा कि आज देश में विपक्ष की आवाज दबाने का काम किया जा रहा है. चाहे संसद हो या फिर विधानसभा, वहां विपक्ष को बोलने का मौका नहीं दिया जाता. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का को देश की 18 विपक्षी पार्टियों का समर्थन प्राप्त है. सभी एकमत में यह कह रहे हैं कि भाजपा सरकार लोकतंत्र का गला घोटने का काम कर रही है.
+ There are no comments
Add yours