शिमला, सुरेंद्र राणा: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से पद्मश्री विजेता नेकराम शर्मा की उनके दिल्ली स्थित निवास पर मुलाकात हुई।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने उनको पद्मश्री मिलने पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
नेकराम शर्मा ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश से मिलने का बहुत आनंद आया और यह बैठक तकरीबन 1 घंटा चली ।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से जगत प्रकाश नड्डा जी ने उनसे बात करी उससे बिल्कुल प्रतीत नहीं होता कि वह एक इतनी बड़े विश्व राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष है । नड्डा का स्वभाव एकदम विनम्र, सरल और स्नेहपुरावक है, इस मुलाकात के दौरान उनकी पत्नी मलिका नड्डा भी उनके साथ रही और उन्होंने प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तृत चर्चा की और हमारा मनोबल बढ़ाया।
उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हम प्राकृतिक खेती को बुलंदियों पर पहुंच जाएंगे और जिस प्रकार से सभी बड़े नेताओं का साथ इस उत्तम कार्य के लिए मिला है वह हम सबके लिए प्रेरणादायक है।
+ There are no comments
Add yours