शिमला, सुरेंद्र राणा: लोक निर्माण एवं युवा सेवा व खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि उनकी सरकार प्रदेश के विकास विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को प्रमुखता देने के प्रति बचनबद्ध हैं।उन्होंने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का युद्ध स्तर पर विस्तार किया जाएगा।
आज अपने निर्वाचन क्षेत्र शिमला ग्रामीण के चनावग में पशु चिकित्सालय औषद्यालय भवन के लोकार्पण व चनावग व नैहरा पंचायत के लिये उठाऊ पेयजल योजना के शिलान्यास के बाद जिला स्तरीय देव हरसिंग मेले में लोगों को सम्बोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह अपने इस निर्वाचन क्षेत्र के विकास के प्रति समर्पित हैं और हमेशा रहेंगे।
उन्होंने उन्हें भारी मतों से जीताकर फिर से सेवा का मौका देने के लिये आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व वीरभद्र सिंह ने प्रदेश के विकास की जो नीव रखी है उसे वह हर स्तर पर आगे बढ़ाने के लिये कृत संकल्प हैं। उन्होंने कहा भले ही वीरभद्र सिंह अब हमारे बीच नही है पर उनका प्यार स्नेह व उनका मार्गदर्शन उन्हें हमेशा आगे बढ़ने और जन सेवा के लिये प्रेरित करता हैं।
विक्रमादित्य सिंह ने युवाओं का आह्वान किया कि वह अपने क्षेत्र के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। उन्होंने कहा कि पशुधन एक ऐसा व्यवसाय है जो हमारी आये का बहुत ही महत्वपूर्ण श्रोत बन सकता हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पशुपालन को बढ़वा दे रही है जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था आगे बढे। उन्होंने कहा कि हमे पारंपरिक खेती और हरति क्रांति को आगे बढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ना होगा।
विक्रमादित्य सिंह ने इस दौरान लोगों की विभिन्न मांगों व समस्याओं को भी सुना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं को दूर करने में किसी भी प्रकार की विलम्ब न करें।
इस अवसर पर उनके साथ ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल शर्मा,पूर्व अध्यक्ष चंद्र शेखर शर्मा,चनावग पंचायत की प्रधान कृष्णा शर्मा,उप प्रधान जगदीश गौतम,पंचायत समिति के अध्यक्ष कर्म चंद,एस आर हरनोट,बेसर दास सहित कई अन्य प्रवुध लोग लोक निर्माण व सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी विशेष तौर पर मौजूद थे।
+ There are no comments
Add yours