जालंधर में चौधरी संतोख के परिवार से मिले सिद्धू, कहा-उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार की जीत पक्की

0 min read

पंजाब दस्तक, राणा सुरेंद्र सिंह: पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार बाद दोपहर जालंधर में दिवगंत सासंद संतोख चौधरी के घर परिवार से दुख सांझा करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ शहरी प्रधान राजिंदर बेरी, विधायक परगट सिंह, विधायक बाबा हैनरी व अन्य कांग्रेस वर्कर भी मौजूद रहे।

इसके बाद पत्रकारवार्ता के दौरान सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उस नायाब हीरे (पूर्व सांसद संतोष चौधरी की पत्नी करमजीत कौर चौधरी) को उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है जिसकी जीत की गूंज पूरे देश में गूंजेगी। आप सरकार पर आरोप लगाते हुए सिद्धू ने कहा कि सिद्धू की आवाज दबाने के लिए सुबह जेल से निकलने का समय शाम को कर दिया ताकि भीड़ ना हो। सिद्धू को विजिलेंस का डर दिखाकर डराना चाहते हो पर डरा नहीं पाओगे।

पंजाब की हालात पर सिद्धू ने कहा कि आज माफिया का राज है, एक महीने में खत्म करने का वायदा किया था और दोगुना हो गया। 1 लाख नौकरियां देने और एक्साइज कारपोरेशन बनाने के वादे भी पूरे नहीं किए। पंजाब में जन्म लेने वाला बच्चा एक लाख कर्ज के साथ पैदा हो रहा है और टैक्स का पैसा माफिया से जुड़े सिर्फ 100 परिवारों को ही दिया जा रहा है। जालंधर का उप चुनाव इलेक्शन नहीं अगली पीढ़ी और पंजाब की भविष्य की बात है सोचकर वोट देना। ये सरकार बताए कि पंजाब में केंद्रीय फोर्स की 48 कंपनियां क्यों लगाई।

उन्होंने कहा कि रेत की दाम और नई एक्साइज पॉलिसी के ठेकेदार इनके अपने नेता है जिससे सरकार को हजारों रुपए की चपत लग रही है। कांग्रेस सरकार में 3700 रुपए में मिलने वाली ट्राली 12000 की कर दी गई। पंजाबियों की जरूरतें पूरी करने के लिए खोखले वादों की नहीं पैसों की जरूरत है और जिन स्रोतों रास्तों से कमाई हो सकती वहां माफिया ने कब्जा कर रखा है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours