शिमला, सुरेंद्र राणा: विनोद कुमार ने ताईक्वान्डो खेल में दक्षिण कोरिया के सियोल में उच्च स्तरीय बलैक बैल्ट 7 डान (सेवन डान ) प्राप्त करके हिमाचल प्रदेश का ही नहीं अपितु देश का नाम भी रोशन किया है। यह बात शिमला में हिमाचल ओलिंपिक एसोसिएशन के महासचिव राजेश भंडारी ने कही।
राजेश भंडारी ने कहा कि विनोद कुमार प्रदेश सहित देश के लाखों खिलाड़ियों के लिये प्रेरणा स्रोत्र बन गये हैं। दक्षिण कोरियाई देश के सियोल में विश्व ताईक्वान्डो मुख्यालय कुक्कीवोन में उच्च स्तरीय ब्लैक बेल्ट डान परीक्षा का आयोजन हुआ। जिसमें विश्व के अनेकों देशों से ताईक्वान्डो के वरिष्ठ कोचो एवं मास्टर्स ने भाग लिया।
शिमला के विनोद कुमार ने इसमें ब्लैक बेल्ट 7वीं डॉन हासिल की है जो प्रदेश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि प्रदेश में इस खेल के लिए मैदान बनाए जाने चाहिए ताकि खेल को बढ़ावा दिया जा सके और युवाओं को नशे से दूर व खेलो के प्रति रुझान को बढ़ाया जा सके।
+ There are no comments
Add yours