शिमला, सुरेंद्र राणा: शिमला नगर निगम चुनाव का विगुल बज चुका है और सभी राजनीतिक दल तैयारियो में जुट गए है। नगर निगम चुनाव के लिए दो मई को मतदान होना है और 13 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी । वही सभी दलों ने उम्मीदवारों की तलाश भी शुरू कर दी है। कांग्रेस ने उम्मीदवारो के आवेदन मांगे है और आठ अप्रैल तक का समय आवेदन के लिए दिया है वही भाजपा वार्ड प्रवासी प्रभारी तैनात कर पैनल बनाने में जुटे है। इसके अलावा काँग्रेस बीजेपी ने नेताओं की फ़ौज चुनाव में उतार दी हैं कांग्रेस ने सभी कमेटियों की घोषणा कर दी है। वही चुनाव को लेकर एक दूसरे पर फर्जी वोटर बनाने के आरोप लगा रहे है।
भाजपा के मीडिया सह प्रभारी कर्ण नन्दा ने कहा कि भाजपा नगर निगम चुनाव को लेकर तैयार है। 34 वार्डो में पूर्व मंत्री विधायको प्रवासी प्रभारी तैनात किए है। ओर बैठक कर रोडमैप बना लिया गया। कांग्रेस चुनाव से डर रही है । कांग्रेस ने 2017 की वोटर लिस्ट पर चुनाव करवा रही 2022 के चुनाव होना चाहिए। रोस्टर की घोषणा जल्द बाजी की रोस्टर भी अपने उम्मीदवार को देखते हुए । भाजपा उम्मीदवारो की घोषणा करेगी और दलबल के साथ चुनाव लड़ेगी।
वन्ही काँग्रेस महासचिव यशवंत छाजटा ने कहा कि कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव को लेकर कमेटियों का गठन कर लिया है। तेजेंद्र पाल बिट्टू को प्रभारी बनाया गया है स्क्रीनिंग कमेटी में हर्ष वर्धन चैयरमैन, कंपेन कमेटी का जिम्मा डिप्टी सीएम को कमान सौंपी है । उन्होंने कहा कि जितने वाले उम्मीदवारों को काँग्रेस चुनावी मैदान में उतारेंगे । वही भाजपा द्वारा फर्जी वोट बनाने के आरोपो पर उन्होंने पलटवार किया और कहा कि 2022 में ही नगर निगम चुनाव होने थे लेकिन भाजपा ने जो धांधलियां की थी वार्डो का पुनर्सीमांकन किया फर्जी वोट बनाये थे उस पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई थी और अब भाजपा कांग्रेस पर आरोप लगा रही है कांग्रेस ने कोई फर्जी वोट नही बनाए गए है।
वन्ही माकपा जिला सचिव संजय चौहान ने कहा कि पूर्व सरकार ने हार को देखते हुए नगर निगम के चुनाव टाले थे चुनाव जून 2022 में तय थे अब चुनाव हो रहे है उसके लिए माकपा पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि लोग पूर्व सरकार के 5 साल के नीतियों की वजह से परेशान है कांग्रेस भाजपा की निजीकरण नीति रही है। कूड़े पानी के बिल बढ़ाकर जनता बोझ डाला जा रहा है। पानी का निजीकरण किया गया। माकपा जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ती है ओर 34 वार्डो में अपने उम्मीदवार उतारेगी।
+ There are no comments
Add yours