फिर बढ़ता काेरोना हरियाणा-पंजाब में 1-1 मौत:हरियाणा में 318 और पंजाब में 111 नए मामले, केंद्र आज करेगा बैठक

1 min read

पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब में लगातार दूसरे दिन एक कोरोना मरीज की मौत के साथ अप्रैल महीने में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 4 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही वीरवार को 111 नए मरीज मिले और 61 कोरोना मुक्त हो गए। राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 486 तक पहुंच गई है। वीरवार को हरियाणा कोरोना के 318 नए केस मिले।

जबकि गुड़गांव में एक व्यक्ति की काेरोना के चलते मौत हो गई। हिमाचल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 389 नए पॉजिटिव केस मिले। इस बीच, केंद्र सरकार एक्टिव मोड में आ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे।

देश में 24 घंटे में कोराेना के 5,335 नए केस, 13 मौतें

देश में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 5,335 नए मामले दर्ज हुए हैं। ये आंकड़ा एक दिन पहले की तुलना में 20 फीसदी ज्यादा है। यह मामले 195 दिन बाद(करीब 6 महीने) सबसे ज्यादा हैं। 24 घंटे में 13 मौतें भी हुई हैं। इनमें दो-दो मौतें कर्नाटक और महाराष्ट्र में हुईं। देश में अब एक्टिव केस 25 हजार 587 हो गई हैं। शुक्रवार को वर्चुअल बैठक में स्वास्थ्य विभाग, नीति आयोग, एनटागी के अधिकारी शामिल होंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours