दिल्ली पहुंचे नवजोत सिद्धू, पंजाब कांग्रेस में बदलाव की आशंका से मची हलचल

1 min read

पंजाब दस्तक: 1988 रोडरेज मामले में साढे दस महीनों की सजा काट कर छूटे नवजोत सिंह सिद्धू गुरूवार को दिल्ली पहुंच गए। जहां उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की है। उनकी मुलाकात के बाद से ही पंजाब कांग्रेस में समर्थक जहां उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपने की बातें कर रहे हैं, वहीं यह मुलाकात विरोधी गुट के लिए बेचैनी पैदा कर रही है।

नवजोत सिंह सिद्धू ने शाम होते ही अपने ट्विटर एकाउंट पर राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के साथ अपनी तस्वीर को अपलोड किया। इसके साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू ने लिखा- आज नई दिल्ली में अपने मेंटोर राहुल जी और मित्र, दार्शनिक, मार्गदर्शक प्रियंका जी से मुलाकात हुई।

आप मुझे जेल में डाल सकते हैं, मुझे धमका सकते हैं, मेरे सभी वित्तीय खातों को ब्लॉक कर सकते हैं, लेकिन पंजाब और मेरे नेताओं के लिए मेरी प्रतिबद्धता न तो झुकेगी और न ही एक इंच पीछे हटेगी !!

जेल से निकलने के बाद से ही नवजोत सिंह सिद्धू आक्रामक दिख रहे हैं। हालांकि उन्होंने अपना गुस्सा राज्य व केंद्र सरकार के साथ-साथ सीएम भगवंत मान पर ही निकाला है। लेकिन उनके हर कदम का पंजाब कांग्रेस में भी असर दिखने लगा है। नवजोत सिंह सिद्धू समर्थक अब एक बार फिर इकट्ठा होना शुरू हो गए हैं, जो पंजाब प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours