शिमला, सुरेंद्र राणा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानहानि मामले में सजा के खिलाफ आज सूरत की अदालत में याचिका दायर करेंगे। राहुल 11 दिन बाद इस मामले में सजा के खिलाफ सेशन कोर्ट में याचिका दायर करने जा रहे हैं।
कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता व ठियोग से विधायक कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस को कानूनी प्रक्रिया पर पूरा विश्वास है। बीजेपी राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाई है।
इस मामले में जिस तरह से सरकार व लोक सभा सचिवालय का दृष्टिकोण रहा है उससे पूरे विश्व में देश के लोकतंत्र की किरकिरी हुई है। कांग्रेस को न्यायिक प्रक्रिया में पूरा विश्वास है।
+ There are no comments
Add yours