पंजाब दस्तक: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की पैरोल खत्म होने के बाद अब हनीप्रीत ने सोशल मीडिया पर एक नई रील डाली है। यह रील पैरोल के समय यूपी के बरनावा आश्रम की है। इस रील में हनीप्रीत और राम रहीम दोनों मॉर्निंग वॉक कर रहे हैं। दोनों ने अपने पसंदीदा रंग के और एक जैसे डिजाइन के ट्रैक सूट पहने हुए हैं। रील में बापू नाल खड़ा रही मेरे, पुत तेरा दुनिया जित लूंगा, सॉन्ग चल रहा है।
इसके साथ हनीप्रीत ने लिखा है मैं जिंदगी में आए हर चैलेंज को जीतूंगी, जब तक मेरे गुरु पापा मेरे साथ है। हनीप्रीत ने राम रहीम के साथ पैरोल के दिनों में बिताए समय को रिकॉर्ड किया हुआ है और समय- समय पर रील बनाकर उसे डालती रहती है।
डेरा प्रमुख ने दिया नया नाम
राम रहीम ने अपनी गोद ली हुई बेटी और मुख्य शिष्या हनीप्रीत को रुहीदी नाम भी दिया है। अब डेरे में हनीप्रीत को रुहीदी के नाम से जाना जाता है। हालांकि हनीप्रीत का वास्तविक नाम प्रियंका है, लेकिन डेरा प्रमुख ने हनीप्रीत नाम रखा था। हनीप्रीत ही डेरे की वाइस चेयर पैटर्न है। सोशल मीडिया पर हनीप्रीत के 1 मिलियन फॉलोअर्स होने पर राम रहीम के साथ उसने केक भी काटा था।
+ There are no comments
Add yours