पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब की अनाज मंडियों में एक अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो जाएगी। मंडियों में इस संबंधी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। इस बार खरीद केंद्र से स्टोरेज प्वाइंट तक गेहूं की ढुलाई के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सभी वाहनों में जीसीएस सिस्टम इस्तेमाल होगा। साथ ही उनकी हर मूवमेंट पर सरकार की नजर रहेगी।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा निर्विघ्न खरीद प्रक्रिया के लिए 29000 करोड़ रुपये की नकद कर्ज सीमा (सीसीएल) की मंजूरी दी है। खरीद के पहले दिन से किसानों को फसलों की अदायगी सुनिश्चित की जाएगी। किसानों की फसल का दाना-दाना खरीदा जाएगा।
+ There are no comments
Add yours