अमृतपाल की तलाश-होशियारपुर में घेराबंदी:नाका तोड़ भागे इनोवा सवार 4 युवक

1 min read

पंजाब दस्तक, ब्यूरो: वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। मंगलवार देर रात अमृतपाल की तलाश को लेकर पुलिस ने होशियारपुर के फगवाड़ा रोड पर गांव मरनाइयां (पुलिस थाना मेहटीआणा) की घेराबंदी की।

नवांशहर, होशियारपुर, जालंधर और कपूरथला 4 जिलों के करीब 700 जवानों ने घर-घर की तलाशी ली। दरअसल, तलाशी अभियान इस लिए भी चलाया गया है क्योंकि एक इनोवा गाड़ी नंबर पीबी-10सीके-0527 पुलिस का नाका तोड़ कर भागी थी। आशंका जताई जा रही है कि इस इनोवा गाड़ी में अमृतपाल और उसका साथी पपलप्रीत सिंह सवार थे। इस गाड़ी का पीछा काउंटर इंटेलिजेंस की टीम कर रही थी।

जिस गाड़ी का पीछा पंजाब पुलिस का काउंटर इंटेलिजेंस विंग कर रहा था उसमें सवार लोगों ने गाड़ी को गांव मरनाइंयां में स्थित गुरुद्वारा भाई चंचल सिंह के पास खड़ा कर दिया और खुद गुरुघर की दीवार फांद कर फरार हो गए। गांव वासियों ने बताया इसके बाद पुलिस ने गांव की घेराबंदी कर डाली औऱ घर-घर की तलाशी लेनी शुरू कर दी।

गाड़ी में अमृतपाल और उसका साथी पपलप्रीत सिंह ही था इसकी अभी तक किसी ने कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन अधिकारी दबी जुबान में इतना जरूर कह रहे हैं कि सारा सर्च ऑपरेशन अमृतपाल की धर पकड़ के लिए चलाया जा रहा है। पुलिस ने होशियारपुर से फगवाड़ा की तरफ आने वाले रोड को भी सील कर दिया।

पुलिस ने फगवाड़ा में भी चलाया तलाशी अभियान

होशियारपुर के मेहटिआणा के बाद अब पुलिस ने साथ लगते फगवाड़ा शहर में भी सर्च ऑपरेशन चला दिया है। फगवाड़ा शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस घर-घर जाकर अमृतपाल के बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस घरों में जाकर पारिवारिक सदस्यों के अलावा यदि कोई अतिरिक्त व्यक्ति है तो उसकी जानकारी भी जुटा रही है।

सर्च ऑपरेशन में शामिल पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि फगवाड़ा में भी मेहटियाणा के गांव मरनाइयां के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि ऐसा इनपुट है कि अमृतपाल और उसका साथी पपलप्रीत सिंह होशियारपुर-नवांशहर और फगवाड़ा वाली बेल्ट में ही कहीं पर छुपा हुआ है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours