पंजाब दस्तक: वारिस पंजाब दे के मुखी अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस बीते 10 दिनों से खोज रही है। लेकिन बीते दिन अचानक ही अमृतपाल की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह पुलिस की आंख मिचौली को इंजॉय करता दिख रहा है। यह भी जानकारी मिली है कि अमृतपाल सिंह नेपाल में है। जिसके बाद भारत सरकार के कहने पर नेपाल में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
जुगाड़ू रेहड़े पर बैठे की जो सीसीटीवी तस्वीर शुरुआत में सामने आई थी, अब अमृतपाल ने उसी रेहड़े पर इंजॉय करते हुए की तस्वीर को वायरल कर दिया है। इतना ही नहीं, इसके अलावा अपनी दो सेल्फी भी वायरल की हैं जिसमें वह पहाड़ियों पर हाईवे के किनारे बैठ एनर्जी ड्रिंक इंजॉय कर रहा है। जिस तरह से अमृतपाल सिंह ने अपनी पुरानी व नई तस्वीरों को वायरल किया है, इससे साफ है कि वह किसी सुरक्षित जगह पर है और पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
वहीं दूसरी तरफ, भारत सरकार को भी अनुमान है कि अमृतपाल सिंह नेपाल पहुंच चुका है। नेपाल के एक अखबार के अनुसार, अमृपताल सिंह नेपाल के रास्ते किसी तीसरे देश भागने की तैयारी में है और अभी नेपाल में ही छिपा हुआ है। भारत ने नेपाल के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि यदि अमृतपाल सिंह भारतीय पासपोर्ट या किसी अन्य फर्जी पासपोर्ट का उपयोग करके भागने का प्रयास करता है तो उसे गिरफ्तार किया जाए।
नेपाल ने अमृतपाल को निगरानी सूची में डाला
नेपाल के अधिकारियों ने जानकारी सांझा की है कि भारतीय दूतावास के अनुरोध के बाद अमृतपाल सिंह को अपनी निगरानी सूची में डाल दिया है। सूचना अधिकारी कमल प्रसाद पांडे ने कहा- हमें (भारतीय) दूतावास से पासपोर्ट की एक प्रति के साथ एक लिखित नोट मिला है। जिसमें संदेह है कि अमृतपाल सिंह ने नेपाल में प्रवेश किया हो सकता है।
+ There are no comments
Add yours