पंजाब दस्तक ब्यूरो: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की ओर से हिंदुुस्तान में काला इतिहास लिखा जा रहा है। लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन किया रजा रहा है।राजनीतिक विरोधियों को राजनीतिक परिदृश्य से हटाने के लिए भाजपा तौर तरीके अपना रही है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद की सदस्यता समाप्त की जा रही है। राहुल गांधी ने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली।
उससे भाजपा बौखलाहट में है। मुकेश रविवार को ऊना के एमसी पार्क स्थित शहीद स्मारक के पास जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से किए गए सत्याग्रह मौन आयोजन के दौरान संबोधित कर रहे थे। जिला कांग्रेस ने इस राहुल गांधी के समर्थन में केंद्र सरकार का विरोध किया। सभी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द करने के निर्णय को देश में काला अध्याय बताया।
+ There are no comments
Add yours