सीएम ने अपने कॉलेज संजौली में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में लिया हिस्सा, 40 साल बाद कॉलेज के दिनो को किया याद, कॉलेज को पांच करोड़ की राशि देने की घोषणा

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा:इतिहास अपने आप को दोहराता है और भविष्य की चुनौतियों को स्वीकार करते हुए वर्तमान में जीना चाहिए। यह बात मुख्यमंत्री सुखविंद्र मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने आज संजौली कॉलेज के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने के दौरान कहीं। मुख्यमंत्री ने भी इसी संजौली कॉलेज से अपनी शिक्षा ग्रहण की थीं और आज मुख्यमंत्री के पद पर पहुंचे हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि पारंपरिक शिक्षा के साथ आधुनिक शिक्षा के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। बजट में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए प्रावधान किया गया है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि सरकार शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव आने वाले समय में करने वाले है जिससे युवा आत्मनिर्भर बन सके।सीएम ने कॉलेज से जुड़े अपने पुराने अनुभवों को भी विद्यार्थियों के साथ सांझा किया। मुख्य्मंत्री ने छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए हार्ड वर्क का मंत्र भी दिया।

मुख्यमंत्री ने संजौली कॉलेज के लिए पांच करोड़ की घोषणा की और कॉलेज में डिजिटल लाइब्रेरी और क्लासरूम बनाने का भी ऐलान किया। मुख्यमंत्री के साथ उनके मंत्री हर्षवर्धन चौहान, रोहित ठाकुर और विधायक इंद्रदत्त लखन पाल, कुलदीप सिंह राठौर, हरीश जनारथा और प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।इस दौरान सीएम ने कॉलेज के वर्तमान छात्रों के साथ पूर्व में रहें सहयोगी छात्रों को सम्मानित भी किया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours